पहाड़ी जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई सड़कें बंद हो गई हैं, जबकि कई जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे जानमाल के नुकसान का खतरा भी बना हुआ है।
भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन नौ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि रेड अलर्ट वाले सभी नौ जिलों में नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
जिलों के अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। भूस्खलन और बादल फटने से आने वाली आपदाओं को देखते हुए एहतियाती कदम उठाने के लिए भी कहा गया है।