कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 800 से अधिक आंगनबाड़ी सेविकाओं को बर्खास्त किए जाने के मामले में दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. |
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में 800 से अधिक आंगनबाड़ी सेविकाओं को बर्खास्त किए जाने के मामले में सोमवार को दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इस कदम को अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि मेहनत के बदले अच्छा मानदेय मांगना कोई अपराध नहीं है. उन्होंने कहा कि इन आंगनबाड़ी कर्मियों को तत्काल बहाल किया जाना चाहिए.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली सरकार ने कुछ दिनों पहले ही विधायकों के मानदेय में बढ़ोतरी की थी. लेकिन एक अन्यायपूर्ण कदम उठाते हुए सरकार ने सम्मानजनक मानदेय की मांग करने वाली 800 से अधिक आंगनबाड़ी सेविकाओं को बर्खास्त कर दिया. मेहनत के बदले अच्छा मानदेय मांगना अपराध नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘इन आंगनबाड़ी सेविकाओं को तुरंत बहाल किया जाना चाहिए.’
गौरतलब है कि मानदेय बढ़ाने और काम के सम्मानजनक घंटों की मांग करते हुए एक महीने से अधिक समय से हड़ताल करने को लेकर दिल्ली की 884 आंगनबाड़ी सेविकाओं को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था.