Wednesday, July 27, 2022

मछुआरे को जिंदा निगल गया आदमखोर मगरमच्छ, तीन दिन बाद पेट से यूं निकाला गया बाहर

नदी की गहराइयों में छिपकर पचा रहा था इंसानी मांस

 दुनिया में कई तरह के जानवर होते हैं. कुछ इंसान पालतू बनाकर घरों में रखता है तो कई से दूर ही रहना पसंद करता है. लेकिन इंसानों ने अपने फायदे के लिए इन जानवरों के इलाके में घुसपैठ कर ली है. नतीजा, अब ये जानवर इंसानी एरियाज में आकर उनपर अटैक कर देते हैं. इंसान ने नदियों को अपनी कमाई का जरिया बना लिया है. मछलियां पकड़कर बेचते हैं और इससे अपना घर चलाते हैं. नतीजा, इन मछलियों से अपना पेट भरने वाले जानवर जैसे मगरमच्छ (Crocodile Attack) अब इंसानों पर हमला करने लगे हैं. ऐसे ही एक अटैक की न्यूज बीते दिनों इंडोनेशिया से आई.

19 जुलाई को एक मछुआरा नदी के किनारे मछलियां पकड़ रहा था. लेकिन तभी उसपर 26 फ़ीट के मगरमच्छ ने अटैक कर दिया. इस हमले में मगर ने शख्स को समूचा निगल लिया. आसपास के लोगों ने इस घटना को देखा, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग मगर को मारने के लिए दौड़े लेकिन वो शख्स को लेकर पानी की गहराई में चला गया. करीब तीन दिन की खोज के बाद मगर को नदी से पकड़ा गया जिसके बाद शख्स को उसके पेट से बाहर निकाला गया.

सोच-समझ कर किया हमला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हादसे में मारा गया शख्स तीन बच्चों का पिता है. वो नॉर्थ कलीमांटन प्रांत के नुनुकान रीजेंसी के सेमाजा नदी में मछली पकड़ रहा था. ये मगरमच्छ काफी समय से मछुआरे को स्टॉक कर रहा था. मौका मिलते ही उसने 45 साल के समसुल बहरी खींचकर पानी में ले गया. वहां उसने शख्स को जिंदा ही निगल लिया. शख्स को निगलने के बाद वो नदी की गहराई में चला गया. मौके पर इस घटना को देखने वालों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी.

human remains from crocodiles body

शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन
पुलिस ने जानकारी मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. उसने नदी का कोना-कोना तलाशना शुरू किया. इसमें ये बात सामने आई कि नदी में ऐसे कई विशालकाय मगर भरे हुए हैं. सर्च नदी से 13 और 16 फ़ीट के बड़े-बड़े,मगरमच्छ मिले. इसी दौरान तीन दिन की तलाश के बाद आखिरकार आदमखोर मगरमच्छ को भी पकड़ लिया गया. उसके पेट पर काफी प्रेशर डालकर उसे उलटी करवाई गई. इसमें इंसानी शरीर के कई हिस्से गले-सड़े बाहर निकले. कन्फर्म किये जाने के बाद इन्हें शख्स के परिवार वालों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. बता दें कि इंडोनेशिया में ऐसे कई आदमखोर मगरमच्छ मिल चुके हैं. इन्हें इंसानी मांस की आदत हो गई है. इसलिए ये इंसानों पर मौका मिलते ही अटैक कर देते हैं.

Latest Post

Iron Deficiency: आंखों में दिख जाता है आयरन की कमी का ये संकेत, न करें नज़रअंदाज़ करने की ग़लती

Iron Deficiency आयरन हमारे शरीर का अहम हिस्सा है जो पूरी शरीर में रक्त के ज़रिए ऑक्सीजन पहुचाने का काम करता है। आयरन की कमी शरीर के कई कामों...

Popular Posts