Tuesday, July 26, 2022

विकेट लेने के बाद मैदान में गजब की कलाबाजी दिखाता है यह अफगान बॉलर, VIDEO देखकर हो जाएंगे शॉक

विकेट लेने के बाद मैदान में गजब की कलाबाजी दिखाता है यह अफगान बॉलर

 

क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों को अक्सर विकेट चटकाने या खास उपलब्धी हासिल करने के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाते हुए देखा जाता है. खिलाड़ियों के इन जश्न मनाने के तरीके को फैंस भी काफी पसंद करते हैं. हाल ही में शापेजा क्रिकेट लीग (Shpageeza Cricket League) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गेंदबाज बल्लेबाज को बोल्ड करने के बाद मैदान में ही बंदर की तरह गुलाटी मारता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शापेजा क्रिकेट लीग में खेले गए 16वें मैच का है. इस मुकाबले में मिस ऐनक नाइट्स की टीम को पामीर जाल्मी के खिलाफ छह विकेट से जीत मिली. हालांकि मैच के दौरान मिस ऐनक नाइट्स के बल्लेबाज दिकुल्लाह अटली को बोल्ड करने के बाद पामीर जाल्मी के गेंदबाज अमीर जाजिक (Amir Zazai) ने मैदान में जिस तरह से जश्न मनाया उसे देख वहां उपस्थित सभी लोग हैरान थे.

जाजिक ने अटली को बोल्ड करने के बाद मैदान में कई बार गुलाटी मारी. इस बीच यह हरकत देख हर कोई हैरान था. वहीं विपक्षी बल्लेबाज को चुपचाप यह सब देखते हुए भी पवेलियन का रूख करना पड़ा.

बता दें जाजिक की जिस गेंद पर अटली बोल्ड हुए उस गेंद पर वह नो लुक स्टाइल में छक्का लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह इसमें पूरी तरह से नाकामयाब रहे. ऐसे में उनके पास बल्लेबाज को चिढ़ाने का पूरा मौका था. उन्होंने इस मौके को पूरी तरह से भुनाया भी.

 

Latest Post

Iron Deficiency: आंखों में दिख जाता है आयरन की कमी का ये संकेत, न करें नज़रअंदाज़ करने की ग़लती

Iron Deficiency आयरन हमारे शरीर का अहम हिस्सा है जो पूरी शरीर में रक्त के ज़रिए ऑक्सीजन पहुचाने का काम करता है। आयरन की कमी शरीर के कई कामों...

Popular Posts