विकेट लेने के बाद मैदान में गजब की कलाबाजी दिखाता है यह अफगान बॉलर |
क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों को अक्सर विकेट चटकाने या खास उपलब्धी हासिल करने के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाते हुए देखा जाता है. खिलाड़ियों के इन जश्न मनाने के तरीके को फैंस भी काफी पसंद करते हैं. हाल ही में शापेजा क्रिकेट लीग (Shpageeza Cricket League) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गेंदबाज बल्लेबाज को बोल्ड करने के बाद मैदान में ही बंदर की तरह गुलाटी मारता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शापेजा क्रिकेट लीग में खेले गए 16वें मैच का है. इस मुकाबले में मिस ऐनक नाइट्स की टीम को पामीर जाल्मी के खिलाफ छह विकेट से जीत मिली. हालांकि मैच के दौरान मिस ऐनक नाइट्स के बल्लेबाज दिकुल्लाह अटली को बोल्ड करने के बाद पामीर जाल्मी के गेंदबाज अमीर जाजिक (Amir Zazai) ने मैदान में जिस तरह से जश्न मनाया उसे देख वहां उपस्थित सभी लोग हैरान थे.
🤸🤸 😂 #shpageeza2022 pic.twitter.com/0WA7Yut9uR
— Karthik Raj (@kartcric) July 25, 2022
जाजिक ने अटली को बोल्ड करने के बाद मैदान में कई बार गुलाटी मारी. इस बीच यह हरकत देख हर कोई हैरान था. वहीं विपक्षी बल्लेबाज को चुपचाप यह सब देखते हुए भी पवेलियन का रूख करना पड़ा.
बता दें जाजिक की जिस गेंद पर अटली बोल्ड हुए उस गेंद पर वह नो लुक स्टाइल में छक्का लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह इसमें पूरी तरह से नाकामयाब रहे. ऐसे में उनके पास बल्लेबाज को चिढ़ाने का पूरा मौका था. उन्होंने इस मौके को पूरी तरह से भुनाया भी.