75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, पूरा देश अपने तरीके से स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का जश्न मना रहा है, हर कोई इन क्षणों पर कुछ विशेष काम कर यादगार बनाने की कोशिश कर रहा है।रॉबिन हुड आर्मी हल्द्वानी द्वारा अपने #मिशन 75 के चलते तीनपनी बायपास, हल्द्वानी में 250 से अधिक जरूरतमंद लोगो को भोजन उपलब्ध करवाया।
हल्द्वानी से इस अभियान में शामिल होने वाले सूरज जोशी , देवेश पाठक ,चन्दन सिंह,राकेश सिंह रावत ,लेखनी अग्रवाल,दीपांशु ,अमन ,जगदीश ,तनीषा ,अजय आदि रॉबिन हुड मौजूद रहे।