Monday, August 1, 2022

इसरो 7 अगस्त को नया राकेट एसएसएलवी करेगा लांच, 750 छात्राओं द्वारा बनाई गई 'AzaadiSat' सैटेलाइट भी इसमें शामिल

ISRO SSLV Launch इसरो के अनुसार राकेट एसएसएलवी-D1 सुबह 9.18 बजे श्रीहरिकोटा के लांच पैड से उड़ान भरेगा। 500 किलोग्राम की अधिकतम सामान ले जाने की क्षमता वाला यह राकेट एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह 2 भी लेकर जाएगा।

 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अपने छोटे राकेट 'स्माल सैटेलाइट लांच व्हीकल' (एसएसएलवी) को पहली बार 7 अगस्त को लांच करने जा रहा है। इसरो के अनुसार, राकेट एसएसएलवी-D1  सुबह 9.18 बजे श्रीहरिकोटा के लांच पैड से उड़ान भरेगा। 500 किलोग्राम की अधिकतम सामान ले जाने की क्षमता वाला यह राकेट एक 'पृथ्वी अवलोकन उपग्रह-02' (EOS-02) ले जाएगा, जिसे पहले माइक्रोसेटेलाइट-2 ए के नाम से जाना जाता था। इसका वजन लगभग 142 किलोग्राम है।

750 छात्रों द्वारा निर्मित आजादीसैट भी होगी लांच

बता दें कि एसएसएलवी उपग्रह छह मीटर रिजाल्यूशन वाला एक इन्फ्रारेड कैमरा ले जाएगा। उस पर एक स्पेसकिडज इंडिया द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों के 750 छात्रों द्वारा निर्मित आठ किलोग्राम आजादीसैट सैटेलाइट होगी। स्पेसकिड्ज इंडिया के अनुसार, इस परियोजना का महत्व यह है कि इसे स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बनाया गया है।  

उपग्रह में सेल्फी कैमरे भी शामिल

आठ किलो वजन वाले आजादीसैट सैटेलाइट में 75 फेमटो एक्सपरिमेंट और सेल्फी कैमरे भी होंगे। यह अपने सौर पैनलों और लंबी दूरी के संचार ट्रांसपोंडर की फोटो लेने के लिए उपयुक्त होगा। इसरो की छह महीने की अवधि के मिशन वाली यह परियोजना आजादी के अमृत महोत्सव समारोह का ही हिस्सा है।


Latest Post

Iron Deficiency: आंखों में दिख जाता है आयरन की कमी का ये संकेत, न करें नज़रअंदाज़ करने की ग़लती

Iron Deficiency आयरन हमारे शरीर का अहम हिस्सा है जो पूरी शरीर में रक्त के ज़रिए ऑक्सीजन पहुचाने का काम करता है। आयरन की कमी शरीर के कई कामों...

Popular Posts