Sunday, August 14, 2022

खाना खाते समय पानी पीने से सेहत को होते हैं ये नुकसान, ऐसे करें बचाव

Drinking Water जानकारों की मानें तो खाना खाने के दौरान पानी पीने से वजन बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। जब हम खाना खाते हैं और खाने के दौरान ही पानी पीते हैं तो भोजन का डायजेशन सही से नहीं हो पाता है।


 Drinking Water: खाना खाने के दौरान ही पाचन क्रिया शुरू हो जाती है। एक बार भोजन के पेट में जाने के बाद गैस्ट्रिक रस भोजन को पाचन यानी डाइजेशन के लिए तोड़ता है। इस प्रक्रिया में बाधा खाना खाने के दौरान पानी पीने से आती है। इस चलते भोजन सही से डायजेस्ट नहीं होता है। इस स्थिति में पाचन संबंधी परेशानी होती है। लंबे समय तक पाचन संबंधी परेशानी होने से कब्ज का खतरा बढ़ जाता है। इसके लिए खाने के दौरान या खाना खाने से पहले पानी नहीं पीना चाहिए। वहीं, खाने के दौरान अत्यधिक या बार-बार पानी पीने से पाचन संबंधी परेशानी जैसे मितली, हार्टबर्न और डकार आदि की समस्या होती है। इसके लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स खाना खाते समय पानी न पीने की सलाह देते हैं। इसके अलावा, खाना खाने के दौरान पानी पीने से कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है। आइए जानते हैं-

वजन बढ़ सकता है

जानकारों की मानें तो खाना खाने के दौरान पानी पीने से वजन बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। जब हम खाना खाते हैं और खाने के दौरान ही पानी पीते हैं, तो भोजन का डायजेशन सही से नहीं हो पाता है। इस दौरान अपच भोजन फैट में तब्दील हो जाता है। इसके चलते वजन बढ़ने लगता है।

इंसुलिन बढ़ जाता है

खाना खाने के दौरान अत्यधिक या बार-बार पानी पीने से इंसुलिन स्तर बढ़ने लगता है। इससे शरीर में फैट स्टोर होने लगता है।

कैसे कम करें आदत

-खाना खाने के दौरान पानी पीने की आदत से निजात पाने के लिए साल्टी फूड यानी नमकीन चीजों का सेवन कम करें। सोडियम के चलते प्यास लगने की समस्या होती है। साथ ही ऑयली और स्पाइसी भोजन का सेवन न करें।

-खाने को अच्छी तरह से चबाएं। जब आप भोजन को अच्छी तरह से चबाते हैं, तो पाचन प्रक्रिया सही से होता है। इससे एसिडिटी और ब्लोटिंग का खतरा नहीं रहता है।

डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Latest Post

Iron Deficiency: आंखों में दिख जाता है आयरन की कमी का ये संकेत, न करें नज़रअंदाज़ करने की ग़लती

Iron Deficiency आयरन हमारे शरीर का अहम हिस्सा है जो पूरी शरीर में रक्त के ज़रिए ऑक्सीजन पहुचाने का काम करता है। आयरन की कमी शरीर के कई कामों...

Popular Posts