Tuesday, August 2, 2022

Dollar vs Rupee: रुपया 41 पैसे हुआ मजबूत, जानें डॉलर के मुकाबले कितनी हुई कीमत

 

रुपये में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे की तेजी के साथ 78.65 पर बंद हुआ। रुपया 78.49 इंट्रा-डे हाई और 78.96 इंट्रा-डे लो पर पहुंच गया था। पिछले सत्र में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.06 पर बंद हुआ था।

पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से रुपये में मजबूती देखी जा रही है। पूंजी बाजार में लगातार विदेशी पूंजी प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे की तेजी के साथ 78.65 पर बंद हुआ। इंटरबैंक फॉरेक्स मार्केट में स्थानीय इकाई ग्रीनबैक के मुकाबले 78.96 पर मजबूत हुई। रुपया 78.49 इंट्रा-डे हाई और 78.96 इंट्रा-डे लो स्तर पर रहा। आखिरकार रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 78.65 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 41 पैसे अधिक है। पिछले सत्र में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.06 पर बंद हुआ था।

एफपीआई फ्लो, कच्चे तेल की कम कीमतों ने किया सहयोग

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसंधान विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि कई समस्याओं के बावजूद भारतीय रुपये और इक्विटी ने इस सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन किया। एफपीआई फ्लो, कच्चे तेल की कम कीमतों और हाई फ्रिक्वेंसी डाटा में सुधार ने रुपया की मजबूती में अच्छा समर्थन किया। 

कैसा रहा बाजार का हाल

बता दें कि घरेलू इक्विटी बाजार में बीएसई सेंसेक्स 20.86 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 58,136.36 पर बंद हुआ, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 5.40 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 17,345.45 पर बंद हुआ। वहीं, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.38 प्रतिशत गिरकर 99.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

छह मुद्राओं के बास्केट के खिलाफ ग्रीनबैक की ताकत को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.10 प्रतिशत बढ़कर 105.55 पर मजबूत हुआ। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे, एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, 2,320.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

Latest Post

Iron Deficiency: आंखों में दिख जाता है आयरन की कमी का ये संकेत, न करें नज़रअंदाज़ करने की ग़लती

Iron Deficiency आयरन हमारे शरीर का अहम हिस्सा है जो पूरी शरीर में रक्त के ज़रिए ऑक्सीजन पहुचाने का काम करता है। आयरन की कमी शरीर के कई कामों...

Popular Posts