Funny Jokes: हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जोक्स लेकर आते हैं. इन चुटकुलों को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे. पढ़ें आज के मजेदार चुटकुले.... |
हंसना सेहत के लिए बेहद लाभदायक होता है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, हर इंसान को नियमित रूप से हंसना चाहिए. इससे मानसिक और शारीरिक परेशानियां दूर रहती हैं. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स हंसते-खिलखिलाते रहें. ऐसे में हम आप सभी के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं. इन चुटकुलों को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
1. टीचर- बच्चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे.
पिंकू- सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें बनने देते हैं.
2. गर्मी का समय था. चंपू घूमने निकला. घूमते-घूमते वह कब्रिस्तान के पास जा पहुंचा. वहां उसने देखा कि एक औरत कब्रिस्तान में कब्र के ऊपर बैठी है.
चंपू उसके पास पहुंचा और बोला: कब्रिस्तान में बैठे हुए डर नहीं लगता क्या?
औरत ने कहा- डर कैसा? अंदर बहुत गर्मी लग रही थी इसीलिए बाहर आ गई.
3. चंपू कोर्ट में जज से- आज तक मेरी इतनी बेज्जती नहीं हुई है. मेरी पड़ोसन ने ने मुझे नहाते हुए देख लिया.
जज- तो तुम क्या चाहते हो ?
चंपू- बदला चाहता हूं बदला...जज साहब और क्या.
4. फूफा जी: हम लोग एक घंटे में पहुंच रहे हैं.
पिंकू: जी फूफाजी, हम लोग घर पर ही हैं.
तीन घंटे तक फूफाजी घर नहीं पहुंचे....
पिंकू की मां: बुआ को फ़ोन कर के पता करो, कहां रह गए.
बुआ: वो एक घंटे बाद किसी ने पूछा ही नहीं इनसे कि कहां तक पहुंचे. बस, इसीलिए वापस आ गए.
5. पति से वादा करके बुरी फंसी पत्नी...
पत्नी – मैं मायके तभी जाऊंगी जब आप मुझे छोड़ने आओगे
पति – मंजूर है पर वादा करो
कि घर भी तुम तभी आओगी जब मैं तुम्हे लेने आऊंगा...
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.