कर्ज में दबे 50 वर्षीय मोहम्मद बावा की मन मांगी मुराद पूरी हो गई। कर्ज के चलते बावा अपने नवनिर्मित मकान को औने-पौने दाम में बेचने को तैयार था, लेकिन सौदे से ठीक दो घंटे पहले एक करोड़ की लॉटरी लगने के साथ ही जिंदगी बदल गई। केरल के उत्तरी जिले के मंजेश्वर के रहने वाले बावा पर रिश्तेदारों और बैंक का 50 लाख रुपये का कर्ज था। उसने अपनी दो बेटियों की शादी और व्यापार में हुए घाटे से उबरने के लिए यह कर्ज लिया था। लॉटरी के नतीजे के बाद बावा ने अब अपने घर को न बेचने का फैसला किया है। बावा ने कर्ज से मुक्ति की उम्मीद में रविवार को केरल सरकार की लॉटरी के टिकट लिए थे। लॉटरी का परिणाम रविवार दोपहर 3.30 बजे घोषित हुआ। अब बावा का परिवार जश्न मना रहा है।