Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हंसते रहने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ दोनों अच्छा रहता है. लेकिन आज के बिज़ी शेड्यूल के चलते लोग खुलकर हंसना भूल गए हैं. ऐसे में हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. हम कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
1. पत्नी- सुनो मेरे मुहं में मच्छर चला गया, अब क्या करूं?
पति- पगली ऑल आउट पी ले.
छह सेकंड में काम शुरू.
2. बॉस के जोक पर पूरी टीम हंसने लगी लेकिन टीटू नहीं हंसा.
बॉस- तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या?
टीटू- सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है.
3. संता- साली और घरवाली में क्या अंतर होता है?
बंचा- साली जूते चुराती है. घरवाली जूते मारती है.
4. नेता जी, किसानों से मिलने गए
नेता- ये आपके पैर खेत में गंदे क्यों हो जाते हैं?
किसान- साहब खेत में मिट्टी की वजह से...
नेता- अच्छा! चिंता मत करिए आप लोग. हमारी सरकार आई तो पूरे खेत में फर्श बनवा देंगे.
किसान अभी तक बेहोश है.
5. गर्लफ्रेंड- आज पापा ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पर जाते देख लिया.
बॉयफ्रेंड- ओह, फिर क्या हुआ?
गर्लफ्रेंड- वही जिसका डर था.
बस के किराये के पैसे वापस ले लिए.
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.