बच्चे की ने अपने पैरों से तीर धनुष चलाकर सभी को हैरान कर दिया. |
आपने टीवी पर या सोशल मीडिया वीडियोज में कई एक्सपर्ट तीरंदाज देखे होंगे जो अपने हुनर से सभी को चौंका देते हैं. कई अंतरराष्ट्रीय खेलों में भी आपको ऐसे तीरंदाज नजर आ जाते हैं. मगर एक छोटे बच्चे ने अपनी कला से सभी को चौंका दिया है. वो इसलिए क्योंकि बच्चे ने बिना अपने हाथों का इस्तेमाल किए तीर (Kid shoot bow-arrow with legs) चलाई है. आप सोचेंगे कि ये कैसे मुमकिन है, मगर ये बिल्कुल सच है.
इंस्टाग्राम अकाउंट टेक एक्सप्रेस पर अक्सर तकनीक और अनोखी कलाबाजियों से जुड़े हैरान करने वाले वीडियो (amazing videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक 8-10 साल का बच्चा (Kid amazing bow and arrow trick) कमाल के करतब दिखाता नजर आ रहा है. बच्चे का करतब इसलिए भी कमाल है क्योंकि एक तरफ वो तीर-धनुष जैसी मुश्किल चीज से निशाना लगाने की कोशिश कर रहा है और दूसरा ये कि खुद को दोनों हाथों पर बैलेंस भी कर रहा है.
बच्चे ने पैरों से चलाया धनुष
वीडियो में कई बच्चे एक कमरे में खड़े हैं जो करतब दिखाते एक बच्चे को देख रहे हैं. बच्चे के पैर के पास एक धनुष रखा है जिसपर वो अपने पैरों से तीर लगाता है और दोनों को अपने पैर से पकड़कर उल्टा खड़ा हो जाता है. उसके बाद वो पूरी तरह से गोल घूमकर अपने पैरों को अपने चेहरे के सामने ले आता है और एक पैर से धनुष पकड़े रहता है और दूसरे से तीर तान देता है. इसके बाद, हाथों के बल खड़े-खड़े ही बच्चा निशाना लगाता है. अनोखी बात ये है कि उसका निशाना इतना सटीक है कि सीधे बीच में जाकर लगता है.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हर कोई बच्चे की इस कलाबाजी को देखकर हैरान है. एक ने कहा कि आखिर उसने ये कर कैसे लिया. जबकि एक ने तो बच्चे को सुरक्षा विभाग का एजेंट ही बता दिया. कई लोग नकारात्मक कमेंट भी करते दिखे. एक ने कहा कि ये बच्चे का टैलेंट नहीं, उसका हार्ड वर्क है. जबकि एक ने कहा कि बच्चे का करतब कमाल का तो है मगर उसे इस तरह चलाने की जरूरत ही क्या है!