Funny Chutkule- हंसना सेहत के लिए फायदेमंद है. आजकल अधिकतर लोग मानसिक तनाव एवं बीमारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में हंसना सेहक के लिए एक औषधि के समान हो सकता है. मानसिक तनाव से दूर रहने के लिए सभी को हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए. आइए नीचे दिए गए चुटकुले पढ़ते है और साथ मिलकर खूब हंसते हैं.
> मास्टर जी- अगर पृथ्वी के अंदर लावा है तो बाहर क्या है ?
टीटू- मास्टर जी बाहर ओप्पो और वीवो है.
> मास्टर जी- पढ़ाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं
गोलू- मैं तो खूब पढ़ाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो
मास्टर जी- बता ताज महल किसने बनाया?
गोलू- मिस्त्री ने
मास्टर जी- किसने बनवाया
गोलू- ठेकेदार ने बनवाया होगा.
> बंटी अपनी मां और पिता के साथ होटल में खाना खाने गया.
वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था.
बंटी- भाई साहब, आप सिगरेट बाहर जाकर पिएं, हमारे पेरेंट्स हमारे साथ हैं.
आदमी- तो क्या हुआ?
बंटी- तो क्या, मेरा भी मन हो रहा है पीने का.
> पत्नी में वो शक्ति है,
जिसके घूरने मात्र से ही.
लौकी की सब्जी में पनीर का स्वाद आने लगता है.
सुनकर पत्नी बोली- अगली बार लौकी की सब्जी बनाउंगी तो यही करूंगी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)