Wednesday, August 3, 2022

इन 7 सब्ज़ियों को कच्चा खाने की गलती कभी न करें

Raw Vegetables हाल ही में लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान तृणमूल सांसद काकोली घोष ने कच्चा बैंगन खा लिया। ऐसे में आइए जानते हैं कि कच्ची सब्जियां खाने से या उनका जूस पी लेने से कितना नुकसान हो सकता है।

 

Raw Vegetables: आपने कई बार सुना होगा कि खाने को पका लेने से उसके पोषक तत्व छिन जाते हैं। हेल्थ फ्रीक्स तो ज़्यादातर सब्ज़ियों को कच्चा ही खाना चाहते हैं। जैसे कि सलाद के ज़रिए। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि सभी सब्ज़ियों को कच्चा नहीं खाया जा सकता है। यानी इनको पका कर खाया जाए, तो ही ये आपकी फायदा पहुंचाएंगी। तो आइए जानें ऐसी 7 सब्जियों के बारे में जिन्हें कच्चा खाने की गलती नहीं करनी चाहिए।

कुछ सब्ज़ियों को अगर कच्चा खा लिया जाए, तो इससे हमारा पेट खराब हो सकता है। दूसरा ये कि कच्ची सब्ज़ी में कीड़े भी हो सकते हैं और अगर इन्हें कच्चा खा लिया जाए, तो ये हमारे पेट में जा सकते हैं।

इन 7 सब्ज़ियों को बिना पकाएं कभी न खाएं

1. आलू

jagran

आलू को उबाल कर, बेक कर, फ्राई करके खाएं, लेकिन कभी भी कच्चा न खाएं। आलू में स्टार्च होता है, जो पाचन को बिगाड़ने का काम करता है। आलू को पका लेने से स्टार्च टूट जाता है, जिससे इसे पचाना आसान हो जाता है।

2. एस्परैगस

jagran

एस्परैगस कैंसर से लड़ने वाले यौगिक से भरपूर होता है। इनको कच्चा खा लेने से आपको नुकसान तो नहीं होगा, लेकिन इसे पकाकर खाने की ही सलाह दी जाती है। इस तरह आपका शरीर एस्परैगस के पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से अवशोषित कर पाएगा।

3. जंगली मशरूम

jagran

मशरूम हेल्दी होते हैं इसमें कोई शक़ नहीं है। हालांकि, हालांकि, इनको कच्चा खाना आपके पाचन तंत्र के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। इसलिए इसे पकाकर खाने से आपका पाचन ठीक रहता है और किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करते।

4. बैंगन

jagran

बैंगन को कभी भी कच्चा न खाएं। आलू को असुरक्षित बनाने वाला यौगिक सोलनिन, बैंगन में भी मौजूद होता है। बैंगन जिसे जल्दी काट लिया जाता है, उनमें इस यौगिक की बड़ी मात्रा होती है। बैंगन को कच्चा खाने से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं और सोलनिन विषाक्तता हो सकती है।

5. ब्रसल स्प्राउट

jagran

अगर आप नहीं चाहते कि आपका पाचन खराब हो, तो इन्हें कभी भी कच्चा खाने की गलती न करें। यह सब्ज़ी आपके डाइजेस्टिव ट्रैक्ट को बिगाड़ कर तनाव बढ़ा सकती है। इसे पैन में ज़ैतून के तेल और नमक के साथ कुछ देर पकाएं और फिर खाएं। इस तरह आप स्वाद का भी आनंद ले पाएंगे और सेहत को कई फायदे भी पहुंचेंगे।

6. ब्रॉकली और फूलगोभी

jagran

यह क्रूसीफेरस सब्ज़ियां आपका पाचन मुश्किल कर सकती हैं। इसलिए इन्हें आमतौर पर कम तेल के साथ पैन में हल्का फ्राई कर खाना सबसे फायदेमंद हो सकता है।

7. पालक

jagran

पालक का नाम इस लिस्ट में पाकर आप शायद हैरान हों, क्योंकि इसे अक्सर सलाद में खाया जाता है। असल में पालक को कच्चा खाने से नुकसान नहीं होता, लेकिन जब इसे पकाकर खाया जाता है, तो इससे आयरन और मैग्नीशियम भी मिलता, जो ज़्यादा हेल्दी होता है।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।


Latest Post

Iron Deficiency: आंखों में दिख जाता है आयरन की कमी का ये संकेत, न करें नज़रअंदाज़ करने की ग़लती

Iron Deficiency आयरन हमारे शरीर का अहम हिस्सा है जो पूरी शरीर में रक्त के ज़रिए ऑक्सीजन पहुचाने का काम करता है। आयरन की कमी शरीर के कई कामों...

Popular Posts