जानकारी अनुसार दो दिन से छतरपुर जिले के बमीठा थाने में पदस्थ अशोक शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे पंडोखर सरकार के दरबार में अर्जी लगाते नजर आ रहे हैं। पंडोखर सरकार और एएसआई अशोक शर्मा के बीच का करीब ढाई मिनट का पूरा वीडिया संत के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर हुआ था। इसमें एक हत्या के प्रकरण को सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारी अर्जी लगाते और संत उनको प्रकरण के मामले में कुछ क्लु देते नजर आ रहे हैं। इसमें कुछ कागज भी एएसआई बताते हैं, हालांकि उसमें क्या लिखा है, इसको लेकर संत पहले ही बता देते हैं कि इनमें से ही एक व्यक्ति जिसका उन्होंने नाम नहीं लिया है वहीं मामले की प्रमुख कड़ी है और मामले का निराकरण कर सकता है। यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग की हास्यास्पद स्थिति बन गई और लोग विभाग की किरकिरी करने में कतई पीछे नजर नहीं आ रहे हैं।
छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने एएसआई अशोक शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा थाना प्रभारी पंकज शर्मा और एसआई नंदकिशोर सोलंकी को लाइन अटैच कर दिया है। जिस मामले में एसपी ने पूरे थाने को निलंबित कर दिया है। उसमें एएसआई ने संत के क्लू से एक मृतका के चाचा को ही हत्या का आरोपी बनाकर जेल भेज दिया था। मृतका के पिता और गांववालों ने इस मामले में एएसआई को फर्जी जांच करने और संत के कहने पर गलत कार्रवाई करने के आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया था।
Friday, August 19, 2022
मध्य प्रदेश तो गजब ही है- बाबा बताते हैं हत्यारे का नाम, पुलिस कहती है जो आज्ञा प्रभु
Latest Post
Iron Deficiency: आंखों में दिख जाता है आयरन की कमी का ये संकेत, न करें नज़रअंदाज़ करने की ग़लती
Iron Deficiency आयरन हमारे शरीर का अहम हिस्सा है जो पूरी शरीर में रक्त के ज़रिए ऑक्सीजन पहुचाने का काम करता है। आयरन की कमी शरीर के कई कामों...
Popular Posts
-
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ललित मोहन भट्ट ने चंपावत में युवाओं को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई।समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने वाल...
-
थायराइड के मरीजों को डाइटिंग से परहेज करना चाहिए। डायटिंग करने से शरीर में प्रोटीन की कमी होने लगती है। इससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है। साथ...
-
खजूर में विटामिन बी1 बी2 बी3 बी5 ए1 सी प्रोटीन और डायटरी फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होता है। पेट सं...
-
नेवले की इस प्रजाति के बारे नहीं जानते होंगे आप, लद्दाख के बाद अब उत्तराखंड में भी होगा इसका संरक्षणलद्दाख के बाद अब उत्तराखंड में भी माउंटेन वीजल का संरक्षण होगा। उच्च हिमालयी क्षेत्र में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर नेवले की यह प्रजात...