Friday, August 19, 2022

पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी कोरोना संक्रमित, एम्‍स के डाक्‍टरों ने दी आइसोलेट होने की सलाह

पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल सेवानिवृत्त भुवन चंद्र खंडूड़ी की एम्स ऋषिकेश में कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। उनके पुत्र मनीष खंडूड़ी साथ में हैं। उन्हें आइसोलेट होने की सलाह दी गई है।

 

ऋषिकेश: Bhuwan Chandra Khanduri Corona Positive : पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल सेवानिवृत्त भुवन चंद्र खंडूड़ी की एम्स ऋषिकेश में कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

पूर्व मुख्यमंत्री खंडूड़ी को बीते गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में चेकअप के लिए लाया गया था।

कोरोना के कोई लक्षण नहीं

पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। उन्हें यहां चिकित्सकों ने आब्जर्वेशन में रखा था। उनकी सामान्य जांच रिपोर्ट ठीक थी। कोरोना से हित अन्य रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था।

उनके पुत्र मनीष खंडूड़ी भी साथ में

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। उनके पुत्र मनीष खंडूड़ी साथ में हैं।

उन्हें ओम आइसोलेशन या फिर मिलिट्री हास्पिटल देहरादून में आइसोलेट होने की सलाह दी गई है, अभी वह एम्स में ही हैं।

मंत्री धन सिंह रावत ने खुद को किया आइसोलेट

वहीं स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। धन सिंह रावत ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी से एम्स ऋषिकेश में मुलाकात की थी।

एम्‍स ऋषिकेश में की थी भुवन चंद्र खंडूड़ी से मुलाकात

पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जिसमें जिसे पता चला है कि उन्हें कोरोना है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री डाक्‍टर धन सिंह रावत ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

Latest Post

Iron Deficiency: आंखों में दिख जाता है आयरन की कमी का ये संकेत, न करें नज़रअंदाज़ करने की ग़लती

Iron Deficiency आयरन हमारे शरीर का अहम हिस्सा है जो पूरी शरीर में रक्त के ज़रिए ऑक्सीजन पहुचाने का काम करता है। आयरन की कमी शरीर के कई कामों...

Popular Posts