Tuesday, July 26, 2022

सीधी टक्कर: अंबानी, अडानी आमने सामने पहली बार, वर्चस्व की जंग और खरबों का मामला

नई दिल्ली। भारत के दो सबसे बड़े रईस और बिजनसमैन गौतम अडानी और मुकेश अंबानी आमने सामने आने जा रहे हैं। दरअसल भारत के सबसे बड़े अरबपति गौतम अडाणी के नेतृत्व वाली अडाणी डेटा नेटवर्क्स 5 जी स्पेकेट्रम की नीलामी में भाग लेने जा रही है।5 जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में अडानी के अलावा, रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी भाग लेने के लिए आवेदन किया है। दूरसंचार विभाग की ओर से मंगलवार को जारी सूची में ये नाम शामिल हैं। स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू हो गई है। इसमें कुछ फ्रीक्वेंसी बैंड के लिए आक्रामक बोली लगाई जा सकती है, जहां अडाणी डेटा नेटवर्क और स्थापित कंपनियां रिलायंस जियो तथा भारती एयरटेल अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। विश्लेषकों का मानना है कि अडाणी समूह के 5जी दूरसंचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी में कदम रखने से नीलामी में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। अडानी समूह ने कहा है कि, वह 5 जी दूरसंचार स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल हवाईअड्डों से लेकर अपने व्यवसायों का समर्थन करने के लिए एक निजी नेटवर्क के रूप में करेगा. बोफा सिक्युरिटीज ने अडाणी समूह की 5जी नीलामी में बोली लगाने की योजना को लेकर एक बयान में कहा, हम मौजूदा दूरसंचार कंपनियों के लिए इस समाचार को नकारात्मक मान रहे हैं. इससे आगामी नीलामी के साथ-साथ लंबी अवधि में क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। बता दें कि, 5 जी स्पेक्ट्रम की यह नीलामी काफी दिलचस्प होने जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि, भारत के दो सबसे अमीर शख्सियतें और बिजनस टायकून गौतम अडानी और मुकेश अंबानी पहली बार टेलीकॉम सेक्टर में आमने सामने आने जा रहे हैं।


 

Latest Post

Iron Deficiency: आंखों में दिख जाता है आयरन की कमी का ये संकेत, न करें नज़रअंदाज़ करने की ग़लती

Iron Deficiency आयरन हमारे शरीर का अहम हिस्सा है जो पूरी शरीर में रक्त के ज़रिए ऑक्सीजन पहुचाने का काम करता है। आयरन की कमी शरीर के कई कामों...

Popular Posts