Shani Dev ज्योतिष गणना के अनुसार शनि करीब 30 साल बाद कुंभ राशि में प्रवेश किया था। इसके साथ ही कई ग्रहों के राशि परिवर्तन से मालव्य और शश योग बन रहे हैं। जानिए किन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ। |
Shani Gochar: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हाल में ही शनि करीब 30 साल बाद अपनी मूल त्रिकोण राशि यानी कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इसके साथ ही शनि 12 जुलाई को अपनी स्वराशि मकर राशि में वक्री चाल से चल रहे हैं जहां पर वह 17 जनवरी तक रहेंगे। इसके बाद इसी राशि में मार्गी हो जाएंगे। वहीं दूसरी ओर मेष राशि में मंगल ग्रह विराजमान है जिसके कारण रूचक योग बन रहा है। वहीं मीन राशि में बृहस्पति होने के कारण हंस योग के साथ शश योग का निर्माण हो रहा है। शनि के गोचर से मालव्य और शश योग बन रहा है। ऐसे में कई राशियों के जीवन में मुश्किलें आएंगी। वहीं, कुछ राशियों का भाग्य सातवें आसमान में होगा। जानिए किन राशियों का चमक जाएगा भाग्य।
वृषभ राशि
इस राशि में शनि का गोचर नवें स्थान में हुआ है। ऐसे में इस राशि के जातकों को अधिक फल मिलेगा। जिस काम में भी हाथ लगाएंगे उस काम में सफलता प्राप्त होगी। बिजनेस करने वाले लोगों को भी लाभ मिलने के पूर्ण आसार दिख रहे हैं।
सिंह राशि
इस राशि में शनि का गोचर छठे भाव में हुआ है। ऐसे में इस राशि में मालव्य और शश योग बन रहे है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये योग बनने पर व्यक्ति को अचानक धन लाभ मिलता है। शत्रु के ऊपर विजय प्राप्त होती है। इसके साथ ही कोर्ट-कचहरी के कामों में भी सफलता प्राप्त होती है। वैवाहिक जीवन में थोड़ी सी अनबन हो सकती है। इसलिए थोड़ा मोहब्बत के साथ अपने रिश्ते को निभाने की कोशिश करें।
वृश्चिक राशि
इस राशि में शनि का गोचर तीसरे भाव में हुआ है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। नौकरी-बिजनेस में पूरा लाभ मिलेगा। कार्यस्थल में आपके काम की तारीफ होने के साथ-साथ पदोन्नति भी मिलेगी। वहीं व्यापारी वर्ग के लोग कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह अच्छा समय साबित हो सकता है।
कुंभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि में शनि बारहवें भाव में गोचर कर रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को करियर में एक नई उड़ान मिलेगी। पैसों की तंगी से छुटकारा मिलेगा। नयी नौकरी ढूंढ रहे लोगों को सफलता हासिल होगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखें और वाहन चलाते समय थोड़ी सी सावधानी अति आवश्यक है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'