Monday, July 25, 2022

रिटायर होने के बाद कितनी शानदार जिंदगी जीते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिका के 04 रिटायर्ड राष्ट्रपति एक साथ

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले दिनों एक सुपर बेस्ट सेलर किताब लिखी. जिससे उन्हें बहुत मोटी रकम मिली. इन दिनों वह पत्नी मिशेल ओबामा के साथ फिल्म और टीवी शो के लिए प्रोडक्शन कर रहे हैं. दोनों ने मिलकर हाईक्वालिटी प्रोडक्शन हाउस बनाया है. डोनाल्ड ट्रंप अपना लंबा चौड़ा कारोबार संभाल रहे हैं और दोबारा चुनाव लड़ने के अभियान में लगे हुए हैं. पद से हटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति आमतौर पर काफी बिजी रहते हैं. ये जानना रोचक है कि रिटायर होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति क्या करते हैं, कैसे धन कमाते हैं. अमेरिकी सरकार उन्हें क्या सुविधाएं मिलती हैं.

मोटी पेंशन मिलती है
अमेरिका में जब कोई राष्ट्रपति रिटायर होता है तो उसे बहुत मोटी पेंशन मिलती है. साथ में आफिस और स्टाफ का खर्च. साथ में जीवनभर की सुरक्षा. रिटायरमेंट के बाद कई और लाभ भी वो हासिल करता है. मसलन उन्हें और उनकी पत्नी को खास हेल्थ इंश्योरेंस मिलती है, जिसमें हर तरह की बीमारी कवर होती है.

कितना मिलता है आफिस का किराया
अमेरिका के राष्ट्रपति को रिटायरमेंट के बाद आफिस और स्टाफ के लिए सरकार पैसा देती है. जिमी कार्टर का आफिस अटलांटा में है. उनके आफिस का सालाना खर्च करीब 70 लाख रुपए है. जार्ज बुश ह्यूस्टन में रहते हैं. वहीं उन्होंने आफिस बना रखा है. इसका सालाना खर्च करीब डेढ़ करोड़ रुपए है. बिल क्लिंटन न्यूयार्क में रहते हैं.उन्हें अमेरिकी सरकार आफिस के लिए सालाना करीब साढ़े चार करोड़ रुपए का खर्च देती है.

bill clinton, barak obama, us presidents
न्यूयार्क में बिल क्लिंटन के शानदार ऑफिस का एक हिस्सा

लेमोजिन में मुफ्त सवारी
पेंशन और अन्य सुविधाओं के अलावा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति लेमोजिन, मेरीन वन और एयरफोर्स वन में सवारी कर सकते हैं. उन्हें वाशिंगटन में मुफ्त में महंगा किलानुमा सुरक्षा युक्त मकान उपलब्ध कराया जाता है.

किताबों और भाषणों से मोटी कमाई
क्या आपको मालूम है कि अमेरिकी राष्ट्रपति किताबों के जरिए मोटी कमाई करते हैं.
– बिल क्लिंटन को आत्मकथा माई लाइफ लिखने के लिए एडवांस में दस करोड़ मिल गए.
– जार्ज बुश की किताब डिसीजन प्वाइंट्स की पहली 15 लाख प्रतियां बिकने पर उन्हें करीब पौने पांच करोड़ रुपए मिले.
– बराक ओबामा की बेस्ट बुक दो साल पहले बाजार में आई. उसे एकसाथ देशों में जारी किया गया. इस किताब से ओबामा को जो 65 मिलियन डॉलर (करीब 518 करोड़ रुपए) रकम मिली, उससे एक बड़ी इंडस्ट्री खुल जाती है. ओबामा की हालांकि कई किताबें बाजार में हैं लेकिन नवंबर 2020 में उन्होंने अपने कार्यकाल को लेकर एक किताब लिखी प्रॉमिस्ड लैंड. ये किताब पेंग्विन रेंडम हाउस ने छापी. इसके प्रिंटआर्डर ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसके अलावा उन्होंने नेटफिलिक्स के साथ कुछ करार किए हैं. जाने माने म्युजिशियन ब्रूस स्प्रिंगस्टीन के साथ एक पोस्टकास्ट भी चलाते हैं, जो बहुत लोकप्रिय है.
– डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति से हटने के बाद दोबारा चुनाव लड़ने की कमर कसी हुई है. वो इसी अभियान में लगे हैं, लिहाजा वो उन सारी बातों से दूर हैं, जो काम आमतौर पर रिटायरमेंट के बाद राष्ट्रपति करते हैं. ट्रंप यूं भी अरबपति हैं. बहुत बड़ा बिजनेस चलाते हैं. लिहाजा प्रेसीडेंट पद से हटने के बाद उन्होंने अपने बिजनेस पर भी काफी ध्यान लगाया है.

us presidents, bill clinton, barak obama, george bush
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश जूनियर, ओबामा और बिल क्लिंटन

– ओबामा जब 30 साल के थे तब उन्होंने किताब लिखी ड्रीम्स फ्राम माई फादर. तब ये किताब मामूली बिकती थी. जब वह राजनीति में आए तो ये कुछ ज्यादा बिकने लगी. राष्ट्रपति बनने के बाद तो इसकी बिक्री में पंख लग गए. अब ये उनके बैंक बैलेंस में जबरदस्त प्रभाव पैदा करती है.
– बिल क्लिंंटन ने कई साल पहले एक इंटरव्य़ू में कहा था कि जब वह व्हाइट हाउस छोड़ रहे थे तब उनके पास धन नहीं था. अब वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पूर्व राष्ट्रपति हैं. उन्होंने दुनियाभर में अपने भाषणों से अब तक करीब 800 करोड़ की कमाई की है. उन्हें एक भाषण के लिए करीब 80 लाख रुपए मिलते हैं.

व्हाइट छोड़ने के बाद जीवन
– रिचर्ड निक्सन वर्ष 1974 में राष्ट्रपति बने थे. तीन साल बाद ही वाटरगेट कांड के चलते उन्हें पद छोड़ना पड़ा. हालांकि वह 1994 तक जिंदा रहे. उन्होंने अपनी रिटायरमेंट लाइफ में संस्मरण के अलावा राजनीति पर कई किताबें लिखीं.
– गेराल्ड फोर्ड 1977 में राष्ट्रपति बने. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपना जीवन गोल्फ और स्कीइंग करते हुए गुजारा. वह अमेरिका की कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों में बोर्ड में थे, लिहाजा लगातार सक्रिय बने रहे.
– जिमी कार्टर 1981 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने. दुनियाभर में तमाम शांति वार्ताओं और मध्यस्थता में उनका नाम आया. रिटारमेंट के बाद उन्होंने एक संस्था बनाई – हैबीटेट आफ ह्यूमिनिटी. इसके जरिए वो अपनी पत्नी के साथ सामाजिक न्याय के क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं. कार्टर ने 18 किताबें लिखीं. संस्मरण से लेकर राजनीति और आस्था से जुड़े विषयों पर लेखनी चलाई. यहां तक अपनी कविताओं की एक किताब भी प्रकाशित कराई. 93 साल का होने के बाद भी वो सक्रिय हैं. नोबल शांति पुरस्कार भी मिल चुका है.
– रोनाल्ड रीगन 1989 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद से हटे. जब उन्होंने व्हाइट हाउस से विदा ली तो दक्षिणी कैलिफोर्निया में जाकर बस गए. उन्होंने अपनी आत्मकथा लिखी. कई सालों तक वह लेक्चर सर्किट में व्यस्त रहे.

us presidents, bill clinton, barak obama, george bush
रोनाल्ड रीगन और जार्ज बुश

– जार्ज बुश ने 1993 में अमेरिका के राष्ट्रपति का पद छोड़ा. पद से हटने के बाद वह खाड़ी देशों में अमेरिका के दूत बनकर राजनय में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते रहे. बेसबाल के मैचों के वह शौकीन थे लिहाजा अक्सर उन मैचों को भी देखने जाया करते हैं. स्काई डाइविंग करते हैं. वो बिल क्लिंटन के साथ मिलकर दुनियाभर में आपदाओं में राहत का काम भी चलाते हैं. जब भारत में सूनामी ने तबाही मचाई थी, तब उनकी संस्था मदद के लिए आगे आई थी. उनके दो बेटों में एक जार्ज जूनियर वर्ष 2001 में अमेरिकी राष्ट्रपति बने.
– बिल क्लिंटन ने 2001 में व्हाइट हाउस छोड़ा. तब से वह न्यूयार्क में ही रह रहे हैं. वो दुनियाभर में घूमते हैं. लेक्चर देते हैं. किताबें लिखते हैं.
– ओबामा बहुत ज्यादा व्यस्त हैं. उनका फाउंडेशन उनकी सक्रियताओं और व्यावसायिक हितों को मैनेज करता है. शायद अब तक के रिटायर प्रेसीडेंट्स ने उतना काम नहीं किया होगा, जो वो कर रहे हैं.

– ट्रंप ने प्रेसीडेंट पद से हटने के बाद एक ही काम किया है. वह है ट्रंप मीडिया एंड टैक्नॉलॉजी ग्रुप बनाने का. इसमें वो तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से व्यावसायिक करार कर रहे हैं. लेकिन अब भी उनका मुख्य ध्यान फिर से अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ना है. 

Latest Post

Iron Deficiency: आंखों में दिख जाता है आयरन की कमी का ये संकेत, न करें नज़रअंदाज़ करने की ग़लती

Iron Deficiency आयरन हमारे शरीर का अहम हिस्सा है जो पूरी शरीर में रक्त के ज़रिए ऑक्सीजन पहुचाने का काम करता है। आयरन की कमी शरीर के कई कामों...

Popular Posts